बिल्सी। ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेशाध्यक्ष शौकत अली ने नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी सरफराज हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन को बदायूं जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया। साथ ही पार्टी के विस्तार को सभी नगर एवं कस्बों में इसकी इकाईयों का गठन करने के निर्देश भी जारी किए है। ताकि पार्टी की नीतियों और सिद्धान्तों को जन मानस तक आसानी से पंहुचाया जा सके। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री हुसैन ने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी जिले की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जिसको लेकर पार्टी में काफी तेजी से काम चल रहा है। उन्होने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश और प्रदेश में अल्पसंख्यक लोगो को मजबूती प्रदान करना है। चाहे वह मुस्लिम हो, चाहे वह ईसाई हो, चाहे वह जैन धर्म के लोग हो। सभी के हितों को लेकर पार्टी काम कर रही है।