ढोल बजाकर आ रहा युवक बाइक से गिरकर घायल

4a3d84dd-9adc-46f8-b480-17bf2fb062e1

उझानी।नगर के मौहल्ले में रहने वाले दो युवक एक गांव से ढोल बजाकर बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे तभी एक गांव के समीप बाइक पर पीछे बैठा युवक नीचे गिर गया जिससे युवक घायल हो गया।युवक को घायल देख दूसरे बाइक सवार ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

मंगलवार की दोपहर नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी तसलीम (22) पुत्र सलीम व आरिफ ढोल बजाने का कार्य करता है।आज दोपहर वह कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में ढोल बजाकर बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था।बाइक आरिफ चला रहा था जबकि बाइक पर ढोल पकड़े तसलीम बैठा था।बाइक सवार जैसे ही ग्राम रौली के समीप पहुंचे तभी बाइक पर पीछे बैठा तसलीम बाइक से गिर गया और घायल हो गया।बाइक चला रहे आरिफ ने जब तसलीम को बाइक से गिरकर घायल देखा तो घटना की सूचना एम्बुलेंस 108 को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल तसलीम को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।