पुलिस ने फरार चल रहे वारन्टी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
उझानी।कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला वारन्टी युवक फरार चल रहा था।वारन्टी युवक के घर पर हाेने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।
मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के कस्वा कछला के वार्ड नंबर एक निवासी चरण सिंह पुत्र ओमपाल काफी समय से वांछित चल रहा था जिसे पुलिस तलाश रही थी।आज सुबह पुलिस को फरार वारंटी युवक के घर पर होने की सूचना मिली।सूचना मिलने पर कछला इंचार्ज कुलदीप कुमार हमराह कांस्टेबिल गौरव कुमार ने वारन्टी युवक चरण सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले आये।पुलिस ने वारन्टी युवक को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।
