बाइक फिसलने से बाइक सवार युवक घायल
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव का युवक बाइक द्वारा कार्य से जा रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।एम्बुलेंस 108 ने घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
मंगलवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी वीरेंद्र (20) पुत्र दुर्गपाल बाइक द्धारा किसी गांव में ई-श्रम कार्ड बनवाने जा रहा था।बाइक सवार जैसे ही ग्राम संजरपुर के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक सवार वीरेंद्र घायल हो गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।
