विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का जिले के विभिन्न स्थानों पर हुआ लाइव प्रसारण

बदायूं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 67 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के शुभारंभ का लाइव प्रसारण बिसौली,फैजगंज बेहटा, दातागंज, उझानी, डहरपुर, वजीरगंज आदि बदायूँ जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने किया।
बदायूँ नगर भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रसारण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने दीप प्रज्वलित किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव एवं मुख्य वक्ता के रूप में भगवान परशुराम इंटर कॉलेज के संस्थापक राम बहादुर पांडे ने अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गुलाब देवी ने छात्रों को विद्यार्थी परिषद के रचनात्मक,आंदोलनात्मक और राष्ट्रहित कार्य की सराहना की।जिला संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल ने विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति के बारे में बताया।
इस अवसर पर नेकपाल कश्यप , जिला आयाम कार्य प्रमुख राजेंद्र वर्मा , जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु मिश्रा , नगर मंत्री मृत्युंजय , नगर सह मंत्री गोविंद शर्मा, जिला एस एफ डी प्रमुख मुकुल राठौर, अर्जुन राठौर ,तहसील संयोजक धर्मेंद्र प्रताप, दीक्षा सक्सेना, एकता सक्सेना, प्रसून सक्सेना, नितेंद्र पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डहरपुर कला में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अंकित सिंह तथा मुख्य वक्ता विभाग सह संयोजक कु रुचि द्विवेदी, ग्राम प्रधान विशाल गुप्ता , समाजसेवी हिमांशु गुप्ता, अतुल गुप्ता, नगर मंत्री कुलदीप बर्मा, सह नगर मंत्री अतुल गुप्ता, सह नगर मंत्री अतुल सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख कौशल सिंह, अनिक गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ददातागंज इकाई के द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण देखा गया, जिसमें सैकडों छात्र और नागरिक मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के रूप मे नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ मोहन लाल मौर्य ने विद्यार्थी परिषद के सिद्धान्त व कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला। संचालन कौस्तव सिंह ने किया। डॉ मोहनलाल मौर्य ने बताया कि किस तरह विद्यार्थी परिषद समय-समय पर जनकल्याण के लिए सबसे आगे खड़ी रही।और युवाओं की आवाज को समय समय पर उठाती रहती है। इस मौके पर तहसील संयोजक हर्षित गुप्ता,नगर मंत्री आदित्य गुप्ता, सार्थक गुप्ता, रितिक गुप्ता,मीडिया प्रमुख हर्षित सक्सेना, आर्यन गुप्ता, संजय गुप्ता, राज श्रीवास्तव ,शिवम आदि मौजूद रहे।
उझानी में प्रान्त मीडिया संयोजक सर्वज्ञ गुप्ता की उपस्थिति में लाइव प्रसारण किया गया जिसमें जिला सह संयोजक अजय शर्मा,नगर अध्यक्ष संतोष यादव,नगर मंत्री नवीन राठौर आदि सक्रिय रहे।

