बहला फुसलाकर युवती को ले जाने वाले वांछित युवक को पुलिस ने भेजा जेल
उझानी। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाला युवक कुछ दिन पहले नगर के मौहल्ले से एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।पुलिस ने लड़की बरामद कर ली थी,लेकिन युवक फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने आज एक चौराहे से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा है।
मंगलवार को नगर के मौहल्ला गौतमपुरी में रहने वाला शनिदेव पुत्र दाताराम मौहल्ले की ही एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।पुलिस ने लड़की तो बरामद कर ली थी,लेकिन युवक फरार चल रहा था।पुलिस ने फरार चल रहे युवक के खिलाफ मु.अ.सं. 05/21 धारा 363/ 366/ 376 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया था।मुखविर की सूचना पर अम्बेडकर चौराहे के पास से पुलिस ने घेरावन्दी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवक को जेल भेजा है।
