रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
बदायूं।थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बीती सांय रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।बस की ट्क्कर से बाइक सवार दूर जा गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
सोमवार की सांय थाना मूसाझाग के ग्राम वीबीपुर निवासी कौशल शर्मा (20) पुत्र सत्यपाल गांव से बाइक द्घारा बदायूं किसी काम से आया था।काम निपटाने के बाद जब वह बाइक द्धारा अपने गांव लौट रहा था तभी थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बुधयाई मोड़ के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को ट्क्कर मार दी।रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार कौशल शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गया।सड़क पर खून से लथपथ पड़े कौशल शर्मा को देख राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बरेली रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत् हो गई।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
