सहसवान । नगर मे कई सेंटरो पर आधार कार्ड संशोधन का कार्य किया जा रहा हैं । स्टेट बैंक रोड, बिसौली बस स्टैंड, कोतवाली के पास ,आधार कार्ड संशोधन कराने का कार्य किया जा रहा है । जहां लोगों की भीड़ सुबह से ही इन सेंटरों पर लग जाती है। संशोधन करने के नाम पर सेंटर संचालकों द्वारा ढाई सो से लेकर पाँच रुपए तक कि अबेध वसूली की जा रही है । भोले भाले ग्रामीणों से आधार संशोधन फॉर्म भरवाने के बीस रुपए अलग से लिए जाते हैं। अगर किसी ने विरोध किया तो उसके साथ सेंटर संचालक जमकर अभद्रता करते हैं । संचालकों की नजर मे मानवीय मूल्यों की कोई कीमत नहीं रह गई । दूर दराज इलाको से पहुँचने वाले शहरी हो या ग्रामीण सुबह से अपने घर से निकलते हैं । और शाम तक भूंखे प्यासे आधार संशोधन केन्द्रो पर पड़े रहते है । देर शाम अपने घरों तक पहुँच पाते है । इनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग ज्यादा संख्या में होते हैं। कुछ ग्रामीणो की स्थिति इतनी दयनीय होती है जिसको देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा। लेकिन इन सब बातों का इन्हे कोई असर नहीं पड़ता है । सेंटर चलाने वालों को उस भीड़ के रूप में केवल पैसा ही नजर आता है। आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए सरकारी फीस मात्र कुछ रूपय ही निर्धारित की गई हैं। लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत के चलते जमकर अबेध वसूली की जा रही है । आधार हर नागरिक की जरूरत बन गया। आम जनमानस की इसी जरूरत का सेंटर संचालक नाजायज फायदा उठा रहे है। पैसे देने के बाद भी इसकी कोई गारंटी नहीं कि आपका आधार संशोधन हो पायगा या नहीं अगर नहीं हुआ तो दोबारा पैसे देने होंगे । लोगों की मांग है कि अबेध वसूली बंद कराई जाये और इन संचालकों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये ।