बदायूँः आज एक छोटे से वालक ने समस्त श्री राम प्रेमी से प्रेरणा लेते हुए अपनी गुल्लक को तोड़ कर अपने सारे पैसे श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए आयी हुई बिसौली की टीम को समर्पित किए जिसकी चर्चा सम्पूर्ण बिसौली मे है। आज बिसौली मे एक नन्हा बालक स्वचितरंजन उर्फ़ माधव रंजन पुत्र श्री चितरंजन गुप्ता निवासी १ मंगल भवन देव नगर बिसौली , ने अपनी जोड़ी हुई गुल्लक को श्री राम के चरणो मे तोड़ कर सारे पैसे दान स्वरूप श्री राम मंदिर ट्रस्ट को दान किए इसे देखकर सभी पदाधिकारी बहुत भाव विभोर हो गए ओर इस बच्चे की भावना को देखते हुए बहुत प्रसन्न हुए ओर सभी ने कहा अगर इस प्रकार की भावना अगर सभी बच्चों की रही तो शायद ही किसी भी बड़े लोगों को कहना ना पड़ेगा प्रभु श्री राम का मंदिर उनके हनुमान रूपी भक्त ये बालक ही पूरा कर देंगे ये बालक स्वचितरंजन उर्फ़ माधव रंजन बिसौली बदायूँ के एक प्रथिस्तिथ व्यापारी चितरंजन गुप्ता के सुपुत्र है ।