बदायूँः बदायूँ क्लब के सांस्कृतिक सचिव रवीन्द्र मोहन सक्सेना के निर्विरोध चुने जाने पर आज लोनिवि संघ भवन में उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ के ओर से स्वागत समारोह आयोजित कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया । इस अवसर पर महासंघ के जिलामंत्री हेम सिंह राजपूत ने कहा कि महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं लोनिवि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के संरक्षक रवीन्द्र मोहन सक्सेना का बदायूँ क्लब के सांस्कृतिक सचिव पद पर निर्विरोध चुने जाने से सभी कर्मचारियों का सम्मान बढ़ा है तथा उनकी लोकप्रियता का एहसास कराता है। इस अवसर पर मानव शर्मा,राम नरेश,राजीव राठौर,सुरेश पाल यादव,सुभाष चंद्र,कालीचरन सागर ने भी विचार प्रकट किये। इस समारोह में नरेश चंद्र,चंद्र प्रकाश,निशात हैदर,राजेंद्र सिंह,मुनेश,रतीराम, निर्मल गुप्ता,मीनू वर्मा,नितेश कुशवाहा,गुड्डू,राजकमल,राम माहेश्वरी, संजय गोयल,मुनेंद्र सिंह,शक्ति प्रसाद,अवदेश सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। संचालन हेम सिंह राजपूत ने किया।