उझानी।प्राथमिक विद्यालय पारवाला दहेमू में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा पाँच के छात्र रामवीर ने तीन पुरूस्कार जीते।रामवीर की जीत से विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में रामवीर ने सौ मीटर दौड़ व लम्बी कूद में द्वितीय स्थान और चार सौ मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रौशन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ने की,वहीं एसएमसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा विद्यालय प्रधानाध्यापक कमल जीत सिंह की लगन व रूचि के कारण विद्यालय ऊंचाइयो को छू रहा है।प्रतियोगिता के समापन पर जिला सहकारी बैंक बदायूं के उमेश सिंह राठौर व शशांक शुक्ला ने विद्यालय प्रधानाध्यापक कमल जीत सिंह व विजयी छात्र रामवीर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंकज माहेश्वरी, यशोधर शर्मा, विजेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, जहांआरा रहमानी, कांती देवी, भगवान देवी, डोरीलाल, पंचम सिंह, अशोक वर्मा ने बच्चो को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उत्साहवर्धन किया।