बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी
बदायूं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ बदायूं के बैनर तले पूर्व नोटिस के तहत जिला मुख्यालय बदायूं अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कि 1 अक्टूबर 2021 को सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार सिंह के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता होने के उपरांत जो समझौता हुआ था उसमें कार्यदाई संस्था के द्वारा 8 कार्य दिवस का समय मांगा गया और यह भी कहा गया था कि अगर आपकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि हमारे बीजक से काट कर के कर्मचारियों का भुगतान कर दिया जाए और संस्था के खिलाफ कानून कार्यवाही (FIR) करा दी जाए। लेकिन 30 अक्टूबर 2021 को भी अधीक्षण अभियंता महोदय के द्वारा समय मांगा गया और पुनः समस्याओं को समाधान ना होने पर कानून कार्यवाही का आश्वासन दिया गया 23 नवंबर के समझौते में भी अधीक्षण अभियंता महोदय के लिखित समझौते में कहा गया कि कार्यदाई संस्था(अनुबंधित कंपनी) के खिलाफ विद्युत वितरण मंडल मंडल के चारों खंडों में अधिशासी अभियंताओं के द्वारा संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराने हेतु प्राथमिकी की प्रतिलिपि भेज दी गई है और यह 8 दिसंबर 2021 तक अनुबंधित कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई कर दी जाएगी लेकिन आज तक ना तो कंपनी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई हुई है और ना ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हुआ है। वही मध्यांचल उपाध्यक्ष मुकेश कठेरिया ने बताया कि 24 दिसंबर 2021 को प्रदेश स्तर का आंदोलन है जिसमें प्रदेश के समस्त जनपद से विधानसभा/शक्ति भवन का घेराव किया जाएगा जिसमें हमारी मुख्य मांगे हैं बिजली विभाग में ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त कर मस्टरोल व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराने, समान कार्य का समान वेतन देने या वेतन रुपए 18000 निर्धारित करने, आउटसोर्स कर्मचारियों के दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, इपीएफ व ईएसआई में हुए घोटाले की जांच कराने सहित जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगर हमारे बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कराते हैं तो संगठन अपनी रणनीति के तहत आगे सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होगा क्योंकि आज हम 2 दिन से सभी कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अधीक्षण अभियंता महोदय अपने कार्यालय में ही उपस्थित नहीं हो रहे हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कार्यदाई संस्था से इनकी मिलीभगत के कारण ही हमारा शोषण किया जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया। वहीं सैकड़ों संविदा कर्मचारी सुरेश चंद्र पाल, विपिन कुमार, अवध पटेल, पवन पटेल, जापान सिंह, अनिल कुमार पाल, वीरपाल सिंह यादव, संजू श्रीवास्तव श्री कृष्ण सुरेश मौर्य, सर्वेश यादव, मुसब्बर अली, अमरजीत आदि सहित सैकड़ों विद्युत संविदा कर्मचारी मौजूद रहे