सहसवान। बीआरसी केंद्र कोल्हाई पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें तीन से आठ वर्ष तक के बच्चों के लिए प्री प्राइमरी शिक्षा हेतु समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं नोडल शिक्षक प्रशिक्षकों को प्री स्कूल एजुकेशन के संबंध में जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने को प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खेल खेल में शिक्षा के माध्यम से तथा प्री स्कूल किटों के माध्यम से तीन से पांच वर्ष तथा पांच से आठ वर्ष तक के बच्चों के एक अप्रैल 2022 से संपूर्ण नामांकन तथा उनको प्री स्कूल शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश चंद्र, एआरपी सोमेंद्र सिंह, राजेंद्र गुलाटी संकुल शिक्षक द्वारा भी अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम में ब्लाक क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं समस्त प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक उपस्थित रहे ।