बिल्सी। कछला-मुजरिया हाइवे से तहसील क्षेत्र के गांव नैथुआ को जाने वाला संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण काफी समय से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। जिसके कारण इस पर आएं दिन दोपहिया वाहन फिसल कर गिरते रहते है। बावजूद इसके कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे लोगों में रोष है। गांव नैथुआ निवासी मोहम्मद मियां, लक्ष्मीकांत माहेश्वरी, हरवेश यादव, संतोष कुमार, दीपक सक्सेना, संजय यादव, इंद्रभूषण शर्मा, भगवान सिंह, ज्ञानसिंह आदि ने बताया कि कछला-मुजरिया मुख्य मार्ग से उनके गांव की करीब दो किलोमीटर की दूरी है। मगर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण उनके गांव का संपर्क पिछले दस वर्षो से किसी तरह की मरम्मत तक कार्य नहीं कराया है। जिससे मार्ग लगातार जर्जर होता जा रहा है। जिसपर उखड़ी पड़ी पत्थर की गिट्टी से लोग लगातार घायल हो रहे है। उन्होने मार्ग के निर्माण को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है। मगर आज तक किसी ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे उनमें रोष है। उन्होने डीएम से शीघ्र इसका निर्माण कराएं जाने की मांग की है।