सहसवान। डीपी महाविद्यालय में क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में पुरुष क्रिकेट खेल रहे छात्र 19 दिसंबर को चंदौसी में अंतरमहाविद्धालयी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। डीपी महाविद्यालय की टीम का मुकाबला जेएस कालेज मुरादाबाद की के साथ होगा। क्रीड़ा परिषद समिति में प्रवक्ता ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, मुकेश राघव, नितिन माहेश्वरी, सत्यपाल यादव, सना साजिद के निर्देशन में छात्रों ने अभ्यास किया। टीम में कप्तान लालता प्रसाद, उप कप्तान इमरत अली, निखिल, शाहने आलम, अरबाज, फारिस खान, फैजान, मौहम्मद जैद, फारुख, मनोज कुमार, रहीस अहमद, नूर मियां आदि खिलाडियों ने अभ्यास के दौरान जम कर पसीना बहाया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डायरेक्टर डॉ एमके सोलंकी, रितु सिंह, गुलनार जमील, डॉ नीलोफर, कविता यादव, निक्की माहेश्वरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।