खुद को सीबीआई का अधिकारी बताने वाला ठग गिरफ्तार

मेरठ।  पुलिस ने ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था थाना सदर बाजार पुलिस के सामने आरोपी ने कुबूल किया कि वो खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था और लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी करीब 8 से 10 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी कर चुका है. पुलिस ने इसके पास से 70000 रुपये, मार्कशीट, आधार कार्ड और फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है.  पुलिस अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है और जांच करके पता लगाने की कोशिश की जा रही है किसने किस-किस को अपना शिकार बनाया.

केस दर्ज

सहायक पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि थाना सदर बाज़ार पुलिस में इस पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि कईयों के डॉक्यमेंट्स भी इस आरोपी ने अपने पास रखे थे. एएसपी ने बताया कि ठगी का मास्टरमाइंड ये ख़ुद है, लेकिन उसके गैंग में अन्य सदस्य भी हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. क्या ये लोगों से लिए गए डॉक्यमेंट्स का भी दुरुपयोग करता था इस सवाल पर एएसपी ने कहा कि ऐसी बात प्रकाश में नहीं आई है.

You may have missed