बदायूँ : पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बिसौली ब्लॉक की न्याय पंचायत के संगठन सृजन कार्यक्रम अनुसार न्याय पंचायत हतसा ग्राम चंदपुरा बालक राम कश्यप के कुआ पर सभा आयोजित की गयी फिर न्याय पंचयात सरह बरौलिया ग्राम फिरोजपुर शराफत के मकान पर सभा का आयोजन किया गया उसके बाद न्याय पंचायत सरैरा ग्राम चनी रामवीर सागर के मकान पर सभा का आयोजन किया गया उसके बाद न्याय पंचायत सर्वा ग्राम भटपुरा श्रीपाल जी के के यहा कांग्रेस सृजन संगठन की बैठक की गयी इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह जी ने कहा कि आज चुनाव का मौका नही है हम आपके बीच वोट मांगने नही आए है हम आपको कांग्रेस संगठन से जोड़ने के लिए आये है आप लोग कांग्रेस संगठन से जुड़िये हम आप से वादा करते है कि कांग्रेस पार्टी आपके सुख दुख में सदैव खड़ी नज़र आएगी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्ना लाल सागर जी ने कहा कि आज देश व प्रदेश जिन विषम परिस्थितियों से गुज़र रहा है और किसानों के साथ ये नए तीन कृषि काले कानून लाकर उनसे उनकी जमीन को छीनने का कार्य किया जा रहा है ऐसे समय में लोगो को कांग्रेस के साथ जुड़ने की ज़रूरत है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बदायूँ की कोषाध्यक्ष श्रीमती सुशीला कोरी जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी बदायूँ के उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव जी एवं बिसौली ब्लाक प्रभारी साजन सागर ने कहा कि आज देश व प्रदेश के हालात किसे से छुपे नही है किस तरह से जनता के साथ सरकार दुर्वव्यवहार है आप सब जानते आज देश का अन्नदाता सड़को पर उतर चूका है और न जाने कितने अन्नदाता इस हक़ की लड़ाई में अपने प्राण को त्याग चुके है परंतु ये ज़ुल्मी सरकार पर कोई असर नही है। आज हम सबकी इस लड़ाई में अगर कोई साथ खड़ा है तो वो कांग्रेस पार्टी है और हम सबका भी यह फ़र्ज़ बनता है कि जो हमारे लिए सदैव त्तपर तैयार है हम भी उसके लिए सदैव तैयार खड़े हो इसलिए आज इस कर्यक्रम में हम सब ज़्यादा से ज़्यादा कांग्रेस से जुड़े। इस अवसर पर दिलशाद भाई, होशियार सिंह यादव, संजय सिंह यादव, कल्लू भाई, गौरव आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।