श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए बच्चों ने उत्साह व उमंग के साथ सौंपी गुल्लकें
बदायूं, आवास विकास स्थित विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत सह मंत्री जगपाल सिंह के परिवार के सदस्यों व बच्चों ने उत्साह व उमंग के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण की.
प्रांतीय मंत्री जगपाल सिंह ने बताया, आज उनके सबसे छोटे बेटे कान्हा का जन्मदिन है. कान्हा कन्हैया , उत्कर्ष और कृष्णा ने अपनी गुल्लक में बचत की हुई धनराशि भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित की .
वही कृष्णापुरी निवासी अध्यापक दीपक तिवारी के सुपुत्र दैविक तिवारी ने अपनी बचत की हुई गुल्लक की धनराशि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की.
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं के जिला प्रचारक जय किशोर,विश्व हिंदू परिषद बदायूं जिला अध्यक्ष सुनील राठौर, विभाग कार्यवाह सत्य प्रकाश मौर्य एडवोकेट, जिला कार्यवाह अंकुर पाराशरी, सह नगर कार्यवाह पीयूष सक्सेना, सह नगर प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे.
