लोकतन्त्र में राजा सबकुछ होता,जो आपके वोट से बनता हैःबाबूसिंह
बिल्सी में हुआ पिछड़ा वर्ग अनुसूचित एवं अल्पसंख्यक भाईचारा बनाओ सम्मेलन
बिल्सी। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि सब कुछ राजा करता है और लोकतन्त्र में राजा आपके वोट से बनता है। अपने वोट की कीमत को पहचानिए। जन अधिकार पार्टी का मूल मंत्र है। जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। इसका बिना किसी द्वेष भाव के जनसंख्या प्रतिशत के आधार पर सभी क्षेत्रों में सभी जाति वर्ग को भागीदारी दिलाना हमारा लक्ष्य है। वह आज शनिवार को नगर की गल्ला मंडी के पास रंजना हॉस्पिटल के सामने मैदान पर जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में आयोजित पिछड़ा वर्ग अनुसूचित एवं अल्पसंख्यक भाईचारा बनाओ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, यदि जन अधिकार पार्टी सत्ता में आती है तो देश के सभी बच्चों को एक ही तरह का पाठ्यक्रम पढ़ाया जायगा। जिससे गरीबों के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभागी बन सके। उन्होने कहा कि सरकार गरीबों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है और आने वाली पीढ़ी को गुलाम बना देगी। इसलिए इस सरकार को बदलना होगा।उन्होने कहा कि जन अधिकार पार्टी की सरकार बनती तो प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 350 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इससे पहले पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य ने वर्तमान सरकार में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह से असफल हो चुकी है। लगातार प्रदेश में महिलाओं के अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। उन्होने कहा कि जन अधिकार पार्टी की सरकार बनती है तो सरकार ग्राम न्यायलय अधिनियम 2008 को लागू करेगी और हर वर्ग को न्याय सुलभ एवं रास्ता मिल सकेगा। साथ ही नौकरियां भी बढ़ेगी जिससे हर वर्ग को फायदा होगा। देवेन्द्र शाक्य ने कहा कि इस भाजपा सरकार में किसान परेशान है। लोग घरों में चैन की नींद नहीं सो पाते है और किसान अपने खेतों की फसल छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए रात-रात भर खेतों में पहरा देते है। हम इस व्यवस्था को समाप्त करेगें और छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी व्यवस्था करेंगे। अनुज शाक्य ने कहा कि इस भाजपा सरकार में मंहगाई चरम सीमा पर पंहुच गई है। जिसके कारण बाजार में सभी वस्तुएं महंगी हो गयी है। कानून व्यवस्था नाम की प्रदेश में कोई चीज नहीं हैं। विकास पूरी तरह ठप है। सरकार कोरोना महामारी में आक्सीजन की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल रही जिससे लाखों मौतेे हुई। सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति का हवाला देते हुए कहा कि आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। सरकार लगातार पिछड़े वर्ग का नुकसान कर रही है। इस मौके पर रमेश शाक्य, योगेन्द्र शाक्य, किशन श्रीवास्तव , भुवनेश शाक्य, अजहर, धर्मेंद्र शाक्य, राजेश मौर्य अनिल शाक्य, बीरेन्द्र पाल, श्यामबहादुर शाक्य, विजय बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे। बाद में सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अवधेश शाक्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।





















































































