सहसवान । प्राथमिक स्तर की न्याय पंचायत पर कराई जा रही खेल प्रतियोगिताओ मे न्यायपंचायत सिलहरी मे आने बाले विद्यालय व उच्च प्राथमिक के बच्चो की खेल प्रतियोगिता उस्मानपुर के शिवलता इण्टर कालेज परिसर मे पीटीआई सुरेशपाल सिंह व प्रबंधक संजीव सक्सेना के नेतृत्व मे सम्पन्न हुई। विकास क्षेत्र दहगवां की न्यायपंचायत सिलहरी के अंतर्गत आने बाले प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक के बच्चो की खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को शिवलता इण्टर कॉलेज उस्मानपुर में ब्लाक पीटीआई शिक्षक सुरेश पाल सिंह व प्रबंधक संजीव सक्सेना के नेतृत्व में कराई गई। खेल प्रतियोगिताओ मे न्यायपंचायत के सभी विद्यालय के बच्चो ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता मे कबडडी ,खो खो, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा दौड की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अशोक, सोमवीर,मंतशा,प्रगति, अनीता ,सुमित तथा योगेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि कबड्डी व खो खो में मदारपुर, उस्मानपुर व धोबर खेड़ा की मढैया के विद्यालयों का दबदबा रहा। इस अवसर पर मिलन सक्सेना, डौली शर्मा, सचिन, देवेन्द्र, राधेश्याम, ओमकार सिंह, ब्रजेश, जगवीर सिंह, मो0 इस्लाम तथा फरोग अहमद, ललित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।