फोन पे हैक कर उड़ाये हैकर ने हजारों रूपये,दी तहरीर
उझानी।नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले युवक को अपना रिश्तेदार बताकर युवक का फोन पे हैक कर हैकर ने हजारों रूपये फोन पे से उड़ा दिये।हैकर द्वारा हजारों रूपये उड़ाये जाने का मैसेज आने के बाद युवक ने पुलिस को अज्ञात हैकर के खिलाफ तहरीर दी है।
सोमवार की सुबह नगर के मौहल्ला किला खेड़ा सुनार वाली गली में रहने वाले नीरज वर्मा ने बताया कि आज सुबह नौ बजे के समीप उसके फोन पर दूसरे फोन नं० 9707443843 से फोन आया कि मैं आपका रिश्तेदार बोल रहा हूँ और मैं आपकी उझानी में एक व्यक्ति से अपने रुपये लेने आया हूँ,क्या आप फोन पे चलाते हो तो मैंने कहा हां चलाता हूँ तो उसने कहा मैं आपके नंबर पर रूपये डलवा दे रहा हूँ और घर आकर आपसे रूपये ले लूंगा।उसके बाद मेरे नंबर पर कुछ रूपये भेजे थे।मेरे फोन पर जब मैसेज आया तो जब मैंने मैसेज देखा तो मेरे फोन से 5 हजार नौ सौ रूपये उड़ चुके थे।फोन पे से रुपये गायव देख उसे हैकर द्धारा रूपये गायव होने का एहसास हुआ तो उसने हैकर द्वारा फोन पे से हजारों रूपये उड़ाने की पुलिस को तहरीर दी है।
