सपा ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन, दी श्रद्धांजलि

IMG-20211206-WA0016

बदायूं। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर आज सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपालसिंह यादव ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय बहुज्ञ,विधिवेत्ता,अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे।उन्होंने बौद्ध दलित आंदोलन को प्रेरित किया और दलितों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया।श्रमिकों,किसानों व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी बहुत मजबूती से किया।बाबा साहेब स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवम न्याय मंत्री,भारतीय संविधान के जनक तथा भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।बाबा साहेब भारतीय संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष भी थे।आज इस मौके पर हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ये संकल्प लेते हैं कि बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज के दबे कुचले वर्ग के लिए हर सम्भव संघर्ष करते रहेंगे।इस मौके पर भानु प्रकाश भानु,संतोष कश्यप,सोमेंद्र यादव,संजीव यादव,प्रदीप गुप्ता,धर्मेन्द्र सिंह आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

धर्मेन्द्र यादव के निजी सचिव ने आवास पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी

बदायूं। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के निजी सचिव विपिन यादव ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर आज बदायूँ स्थित धर्मेन्द्र यादव के आवास पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी।इस मौके पर राजू यादव,राजपाल सिंह उर्फ राजू,अनिल आनंद,वैभव उपद्धयाय आदि लोग मौजूद रहे।