उझानी।परगना क्षेत्र के गांव के एक किसान ने लेखपाल से कई बार अपनी जमीन की पैमाइश कराने को मिन्नते की है,लेकिन लेखपाल तो लेखपाल हैं वह किसान की जमीन की पैमाइश करने के बजाय उल्टे किसान से बदतमीजी कर भगा देते हैं।थकहार कर किसान ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया है।
थाना कादरचौक के ग्राम बमनौसी निवासी राहुल मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा ने तहसील में समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी जमीन गांव में है जिसकी पैमाइश कराने को उन्होंने लेखपाल छ्त्रपाल को कई बार प्रार्थना पत्र व मौखिक कहा है,लेकिन लेखपाल उनकी जमीन की पैमाइश करने को तैयार नहीं है,बल्कि लेखपाल उल्टा उससे बदतमीजी कर उसे गुमराह कर भगा देता है।राहुल मिश्रा ने खेत की पैमाइश करवाने के आदेश करने की मांग करते हुए तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है।