बिल्सी। नगर के अगोल मार्ग पर नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा बनवाएं गए सार्वजनिक शौचालय के निकट ही गंदगी के विशाल ढेर लगे है। जिससे इधर से गुजरने वाले राहगीरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनमें रोष है। बताते है कि बिजनौर-बदायूं हाइवे से क्षेत्र के गांव अगोल को जाने वाले मार्ग पर पिछले दिनों नगर पालिका परिषद द्वारा एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया था। जिसके निकट सडक़ों पर हमेशा कीचढ़ एवं गंदगी की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण इधर से गुजरने वाले राहगीरों को इधर से निकालने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि लोगों ने इस समय को लेकर अधिकारियों को अवगत न कराया हो। मगर आज तक किसी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। जिसके कारण यहां गंदगी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण उनमें उनमें रोष है। लंबे समय तक इस पर गंदगी के कारण यहां रहने वाले लोगों में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होने जिलाधिकारी से शीघ्र उक्त गंदगी की दूर कराएं जाने की मांग की है।