स्कूल से आ रही छात्रा को बचाने के चक्कर में बाइक सवार व छात्रा हुई घायल

img-20170811-wa0013_1706902_835x547-m

न्यूरिया ।न्यूरिया कॉलोनी में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा ग्राम भोरियाई निवासी नन्हे लाल की बेटी कमलेश साईकिल द्वारा घर वापसी आ रही थी टनकपुर हाईवे पर कॉलोनी मोड़ पर सामने से अचानक दो वाईक सवार छात्रा की साईकिल से टकरा गये जिसके कारण वाईक सवार उतराखण्ड के खटीमा वार्ड नं 4 निवासी शाहिद व अरबाज गम्भीर रूप से घायल हो गये इधर स्कूल की छात्रा भी घायल हो गई । सूचना पर दोनों वाईक सवारों को इलाज के लिए न्यूरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है न्यूरिया पुलिस ने छात्रा की साईकिल व वाईक को अपने कब्जे में ले लिया है।