उझानी। नगर के बाल्मीकि बस्ती में भाजपा नेत्री व दूसरी महिला में जमकर जूते- चप्पल चलने से अफरा- तफरी मच गई जिसकी दोनो पक्षों ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है।
शुक्रवार को नगर के मौहल्ला श्रीनारायणगंज पंजावी कालौनी निवासी भाजपा नेत्री कार्यकर्ताओ के साथ नगर के मुहल्ला बाजारकला वाल्मीकि बस्ती में श्रीराम मंदिर निर्माण संग्रह निधि एकत्रित करने गई थी। भाजपा नेत्री ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उसी दौरान नगर पालिका के सफाई नायक उनको बुलाकर अपने घर ले गया।किसी बात को लेकर मामले ने तूल पकड लिया जिस पर आक्रोशित मौहल्ला निवासी भाजपा के नामित पालिका सदस्य की पत्नी भाजपा नेत्री पर चप्पल लेकर भिंड गई और उनकी पिटाई कर दी। भाजपा नेत्री ने कोतवाली पुलिस में नामजद तहरीर दी है। उधर एडवोकेट का कहना है कि मामूली सी कहा सुनी को लेकर भाजपा नेत्री व उनका वेटा उनके परिवार से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरी पत्नी व पिता के साथ मारपीट करने लगे जिससे मेरी पत्नी के चोटे आई है। एडवोकेट ने कोतवाली पुलिस में भाजपा नेत्री व उनके बेटे सहित छः लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।