गंगा आरती की द्वितीय वर्षगांठ पर भव्य आयोजन पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह भी हुए शामिल
बदायूँ। बनारस की तर्ज पर जनपद में गंगा महाआरती की शुरूआत करने वाले व इसको भव्यता देने वाले बदायूँ के पूर्व जिलाधिकारी भी गंगा महाआरती की द्वितीय वर्षगांठ में शामिल हुए। बदायूँ के जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित जिला प्रशासन ने पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया।
शुक्रवार को कछला स्थित गंगा भागीरथ घाट पर द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर गंगा महाआरती का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय व अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारीगण कार्यक्रम मंे शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन कर किया गया। खिचड़ी भोज ग्रहण करने के पश्चात अतिथियों एवं गंगा समितियों के सदस्यों को पट्टिका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
सांय में गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि पूर्व डीएम ने गंगा आरती का जो ऐतिहासिक कार्य किया है उसके लिए जनपद का हर श्रद्धालु आभारी है। गंगा आरती में सहयोग करने वाले सहयोगियों के प्रयास से आरती को इतना भव्य बना दिया गया है आज दूर-दूर से श्रद्धालु इसके दर्शन के लिए आते हैं।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि बदायूँ में भव्य आरती का आयोजन देखकर ऐसा लगता है कि जैसे बनारस की आरती में शामिल हैं। लोग गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखें।
डीएम बदायूँ ने कहा कि गंगा महाआरती को आज दो साल पूरे हो गए है। गंगा आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालु अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां आते हैं। मईया सबकी मनोकामनाओं को स्वीकार करे और हम सब पर गंगा मईया की कृपा बनी रहे। एसएसपी ने कहा कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाएं रखें, कोई भी कूड़ा-कर्कट डालकर इसको दूषित न करें।
पूर्व डीएम ने कहा कि बदायूँ की अवाम ने जो स्नेह, प्यार मुझे दिया, उसके लिए मैं जीवनभर उनका आभारी रहूंगा। गंगा महाआरती की शुरूआत आज ही के दिन ठीक दो साल पहले 15 जनवरी 2019 को की गई थी। उस समय मैं जनपद बदायूँ का जिलाधिकारी था। गंगा आरती शुरू कराने का मेरा उद्देश्य था कि जनपद के वह श्रद्धालु जो भव्य आरती को देखने के लिए बनारस नहीं जा पाते, वह अपने ही जनपद बदायूँ में ही बनारस जैसी भव्य महाआरती के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि उनकी कामना है कि गंगा महाआरती की भव्यता यूंही बनी रहे।
आरती में शामिल होने वाले श्रदालुओं ने कहा कि जनपद के लिए यह गौरव की बात है और हम सब बहुत भाग्यशाली है कि बनारस जैसी भव्य आरती का आयोजन हमारे ही जनपद बदायूँ में हो रहा है। पूर्व डीएम ने इसकी पहल कर कछला घाट को भक्तिमय बना दिया है। आगे भी इसी प्रकार हम सबको आरती में शामिल होने के अवसर मिलते रहे।
गंगा आरती के इस अद्भुत नज़ारे को दूरदराज से श्रद्धालु तो देखने आए ही थे, लेकिन कछला पुल से गुज़रने वाले राहगीर भी रुककर इसको देख रहे थे। कछला पुल से जग-मगाती मोबाइल की लाइट्स बता रही थी कि हर कोई इस भव्य आयोजन के अद्भुत नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरे में रिकाॅर्ड कर लेना चाहता है। अन्त में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीपमाला गोयल, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।




















































































