उझानी।नगर में पुलिस द्वारा गश्त के दौरान बीती रात मुखबिर की सूचना पर मंदिर के पीछे ताश से जुआ खेल रहे तीन युवको को गिरफ्तार किया।युवको के पास से ताश की गडडी व रुपये बरामद हुए हैं।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवको को जेल भेजा है।
शुक्रवार की रात नगर के मौहल्ला गौतमपुरी में बड़े महादेव के मंदिर के पीछे हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियों की मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कांस्टेविल विजय कुमार,कांस्टेविल धर्मेंद्र सिंह,कांस्टेविल शुभम चौहान,कांस्टेविल अंकित कुमार ने घेरावन्दी कर जुआ खेल रहे तीन युवको को गिरफ्तार कर थाने ले आये।पुलिस को पूछताछ में युवको ने अपने नाम (1) जय सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी मौहल्ला गौतमपुरी,(2) भुवनेश पुत्र रूप सिंह निवासी मौहल्ला गौतमपुरी,(3) जमालू पुत्र ब्रजपाल निवासी मौहल्ला गौतमपुरी थाना उझानी बताया।पुलिस ने युवको के पास से जुआ खेलते समय ताश की गडडी के 52 पत्ते व हारजीत मैं बाजी पर लगा रहे 420 रूपये भी बरामद किये हैं।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद तीनों युवको को जेल भेजा है।