सिंचाई संघ ने धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

बदायूं। सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा में बैठक कर धरना प्रदर्शन कार्यालय अधिशासी अभियंता नलकूप खंड प्रथम पर किया गया एवं ज्ञापन अधिशासी अभियंता एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
अध्यक्षता करते हुए सिंचाई संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह का प्रांत से प्राप्त 5 सूत्री मांग पत्र पढ़कर सभी उपस्थित साथियों को सुनाया। उन्होंने कहा 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त संघ के सदस्यों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए तथा संघ के सदस्य अप्रैल 2005 के पूर्व सेवा में आए और बाद में विनियमित करते हुए उनको भी विनियमितीकरण के पूर्व की सेवा को अहंकारी सेवा मानते हुए पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाए।

नलकूप खंड द्वितीय के अध्यक्ष सतीश पाल सिंह ने कहा प्रदेश / केंद्र के नेता विधानसभा अथवा राज्यसभा या सांसद या लोकसभा सदस्य चुने जाने पर उनको उसी पद की क्रमशः अतिरिक्त ब विभिन्न पेंशन दी जाती रही है ।और आज भी पेंशन मिल रही है। जबकि देश के नेताओंअथवा प्रदेश के नेताओं की सेवा करना एक सामाजिक सेवा है। न कि उसका मूल्य लेना। जबकि केंद्र का कर्मचारी या राज्य कर्मचारी 8 घंटे एवं अतिरिक्त कार्यों का निर्वहन करते हुए निरंतर 60 वर्ष की आयु तक सेवा करते हुए जोकि लगभग 35 से 40 वर्ष की सेवा हो जाती है उनको पेंशन नहीं।

सिंह ने आगे कहा उत्तर प्रदेश के खंडों में सिंचाई संघ के सदस्य विनियमितीकरण के लिए शेष रह गए हैं शासन स्तर से उन कर्मचारियों का विनियमितीकरण कर उन्हें पुरानी पेंशन से लाभान्वित किया जाए।
धरना प्रदर्शन का संचालन करते हुए जिला मंत्री राम प्रकाश सिंह राठौर ने कहा सीचपाल,सींच पर्यवेक्षक , एवं नलकूप चालक को अतिरिक्त कार्यभार के साथ अतिरिक्त प्रशासनिक कार्य कराई जाते हैं आदि आदि के कारण राजकीय संपादन करने हेतु मोटरसाइकिल का उपयोग करना पड़ता है ।इसलिए विभाग/ शासन स्तर से उन्हें मोटरसाइकिल भत्ता प्रदान किया जावे।
धरना प्रदर्शन में नलकूप खंड द्वितीय के हरिओम शर्मा नलकूप खंड तृतीय के प्रदीप कुमार सिंह, दर्शना कुमारी, श्वेता ,चंचल ,सोनी, आंचल वर्मा ,ममता ,जिलेदार छत्रपाल सिंह, जिलेदार श्रीकांत शर्मा , जिलेदार कौशलेंद्र शर्मा ,सूबेदार सिंह ओमपाल सिंह मुन्नालाल अनिल कुमार सिंह विनोद कुमार नेम सिंह अब्दुल हामिद अनुराग मिश्रा इंद्रपाल सिंह अरविंद राजेंद्र पाल धर्मवीर सर्वेश कुमार छोटेलाल नबी हसन गंगादीन हरेंद्र मुनीश सक्सेना, सौरभ शर्मा ,जगन्नाथ ,अनेकपाल सिंह ,चरण सिंह ,राजकुमार ,खुशीराम ,भुवनेश शर्मा, महेंद्र पाल ,सूरजपाल, धनपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, चंद्रप्रकाश ,रामनिवास, हरेंद्र कुमार ,रामअवतार ,सूरजपाल, गुप्ता ,गौरंगी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
