सहसवान । पूरे शहर को अब बुखार ने अपनी चपेट मे लिया वायरल बुखार के साथ ही अब डेंगू का प्रकोप भी जारी है अब डेंगू के मरीजो की संख्या मे लगातार ईजाफ़ा हो रहा है । कई घरों में वायरल बुखार से पीड़ित भी हैं यहां तक कि सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों के वार्ड भी भरे हुए हैं मरीजों का चिकित्सकों को दिखाने के लिए दो दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है । एमओआईसी डॉ0 इमरान सिद्दीकी ने बताया कि बुखार के मरीजों में जॉन्डिस का अटैक होने का खतरा बना हुआ है। इसमें मरीजों के लीवर में सूजन आ सकती है । और तेजी से प्लेटलेट घट सकते हैं। ऐसे में मरीजों में उल्टी की शिकायत बढ़ी है। मरीजों की प्राथमिक स्तर पर डेंगू टेस्ट नहीं करवाए जाने या इलाज शुरू नहीं करवाए जाने से ऐसी स्थिति बन रही है। एक हफ्ता तक बीमार रहने वाले मरीजों में डेंगू फेलने का खतरा बना हुआ है । सभी से अपील है कि अपने आसपास साफ सफाई रखे जिससे मच्छरों का प्रकोप बदने न पाये । कई गांवों मे केंप लगाकर मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमे सरकारी तौर पर डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है ।इधर लोगों का कहना है कि प्राइवेट लेव सेंटरों पर टेस्ट कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई है । नगर के मोहल्ला पठान टोला निवासी अलतमश [15 वर्ष ] पुत्र प्यारे मियां की डेंगू की चपेट मे आने से बुधवार की रात अलीगढ़ के एक अस्पताल मे मौत हो चुकी है । अलतमश हाई स्कूल का छात्र था ।