दिसंबर में शादी करेंगे बॉलीवुड एक्टर आलिया-रणबीर
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी पिछले कई सालों से लगातार चर्चा में है. दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार खुलकर कर चुके हैं और जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार ये कपल साथ में पर्दे पर नजर आएगा. इतना ही नहीं दोनों की शादी को लेकर भी लगातार खबरें आती रही हैं.
दिसंबर में शादी करेंगे आलिया-रणबीर!
अब एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और जल्द ही रणबीर-आलिया शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इसी साल दिसंबर में दोनों सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो जाने वाले हैं. दोनों की शादी में उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्तों के शामिल होने की खबरें आ रही हैं. लेकिन इन खबरों में आखिर कितना दम है?
आलिया भट्ट की मां ने कही ये बात
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलकर इस बारे में जवाब दिया. सोनी राजदान ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बारे में कहा, ‘ये तो मुझे भी नहीं पता है कि ऐसा कब होगा. यहां तक कि मैं भी इस बारे में इंतजार कर रही हूं.’
कब शादी के बंधन में बंधेंगे आलिया-रणबीर
रिपोर्ट के मुताबिक सोनी राजदान ने बताया, ‘वैसे अभी बहुत वक्त है. ये भविष्य में कभी न कभी होगा ही, और ऐसा होने में अभी वक्त बाकी है. अब ये कब होगा? ये मुझे भी नहीं पता. मुझे लगता है कि आपको इस बारे में जानने के लिए आलिया के एजेंट को कॉल करना चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि शायद ही उसके एजेंट को इस बारे में कुछ पता होगा.’
कब होगी आलिया-रणबीर की शादी?
एक तरफ जहां मीडिया रिपोर्ट्स रणबीर-आलिया की शादी को लेकर काफी आश्वस्त हैं वहीं कपल के मैनेजर और उनकी मां इस तरह की खबरों का खंडन कर रही हैं. अब दोनों शादी के बंधन में कब बंधेंगे और कब हमें दोनों के बारे में ये गुड न्यूज सुनने को मिलेगी ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन जाहिर तौर पर फैंस जल्द से जल्द दोनों की शादी देखना चाहेंगे.













































































