बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के सभागार में छात्र-छात्राओं की पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी विषयक एक ऑन द स्पॉट निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत अच्छे ढंग से निबन्ध लिखे।निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 9 के कृष्ण बलराम यादव प्रथम, कक्षा 12 की दीक्षा द्वितीय, कक्षा 12 की पलक अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। जबकि भूमि साहू,विकेश यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रीति वाजपेयी को विशेष पुरस्कार दिया गया।100 से ज्यादा बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी विजयी प्रतियोगियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासकार रणजीत पांचाले, मधु वर्मा,इंद्रदेव त्रिवेदी, निर्भय सक्सेना, इं. ए. एल. गुप्ता, शचीन्द्र सक्सेना, प्रदीप माधवार, अभय सिंह भटनागर, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और प्रधानाचार्य डॉ. धीरेंद्र शर्मा ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया। राजीव सक्सेना ने सभी का आभार प्रकट किया।