जब भाजपा का गला फंसता है ओवैसी आते हैं बिरयानी लेकर : अमीक
बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि सरकार बेशर्मी से बहुत ही मेहनत से देश मे बने सरकारी इंस्टीट्यूशन को खत्म कर रही है। सरकार पूंजीपतियों के हाथ एक-एक करके सरकारी संपत्ति बेंच रही है। इन सरकारों का कोई भी सरोकार आम जनता और उसके हितों से नहीं है। अब प्रदेश की जनता समाजवादियों को उम्मीद की निगाह से देख रही है। उपजा प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में पत्रकारो के एक सवाल के जवाब में अमीक जामेई ने कहा कि ओवैसी जैसे फसिस्ट नेताओं की असलियत जनता समझ चुकी है। अब वर्ष 2022 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनना तय है। पत्रकारों से सवाल-जवाब के बीच अमीक जामेई ने किसानों के मुद्दों को उठाया, साथ ही कहा कि बेशर्मी के साथ देश के गृह राज्य मंत्री को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हाथ एक-एक करके सरकारी संपत्ति बेंच रही है। जनता ने अब मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी की फेल सरकार को हटाया जाए। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम पत्रकारों से फूलों की नहीं कांटों की उम्मीद करते हैं क्योंकि आप खुद महसूस कर सकते हैं कि आज सत्ता से सवाल पूछने पर भी पाबंदी है और अहंकार में डूबी हुई सरकारी जनता को परेशान कर रही हैं।
एक सवाल के जवाब में जामेई ने कहा की ओवैसी जैसे फासिस्ट नेताओं की असलियत जनता समझ चुकी है, जब जब भाजपा का गला फंसता है, ओवैसी हैदराबाद की बिरयानी लेकर चले आते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है।
उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने अमीक जामई, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्या तथा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । राष्ट्रीय प्रवक्ता को उपजा प्रेस क्लब की ओर से शाल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बंटी, पुत्तन सक्सेना ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को बुके दिए। डॉ राजेश शर्मा ने धन्यवाद एवम आशीष जौहरी ने संचालन से कार्यक्रम में रौनक भर दी। संस्था ह्यूमन चेन की प्रमुख डॉ. उजमा कमर ने बरेली की पहचान वेंत व सुरमा को प्रतीकों के रूप में भेंट किया। इससे पूर्व डॉ उज़मा ने जामेई का स्वागत भी किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री निर्भय सक्सेना ने अपनी पुस्तक ‘कलम बरेली की’ भेंट की। ‘प्रेस से मिलिए कार्यक्रम’ के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शंकर दास, निर्भय सक्सेना, विकास सक्सेना, फहीम करार, कृष्ण गोपाल राज, आशीष गुप्ता, अनूप मिश्रा, विकास सक्सेना, रनदीप सिंह, अंकित कुमार, दीपक कुमार, अशोक शर्मा, पुत्तन सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह बंटी, के एम खान, अनुराग, बी एस चंदोल, ताहिर बेग, शाईस्ता नफीस आदि उपस्थित।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की ओर से जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, जिला महासचिव सतेंद्र सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदेश सिंह गुड्डू, कलीमुद्दीन, विक्की सिंह बग्गा, सम्यून खान, इसरफील राशिमी, अशरफ समाजवादी, अशफाक गाजी, सैय्यद आजम अली, सैय्यद अलमान अली, लकी शाह, डॉ प्रसून यादव, भावाधस.के स्टेट कन्वीनर मनोज भारती, विजय वाल्मीकि, सीपीएम के जिला सचिव राजीव शांत आदि ने राष्ट्रीय प्रवक्ता जामेई को प्रतीक चिन्ह साईकिल भेंट की।
निर्भय सक्सेना