बदायूं।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक उन्मूलन अभियान में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने आज प्रातः बारिश में भीगते हुए रोडवेज बस स्टेशन परिसर में प्लास्टिक कचरा उठा कर उसका निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अंशुल कुमार,दिव्या राजपूत,समीक्षा यादव, एकता सक्सेना आदि स्वयंसेवियों ने बस स्टेशन के पूरे कैम्पस को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाया। स्वयंसेवियों ने यात्री शेड में बिखरे प्लास्टिक बोतल,पालीथीन,रैपर, पाउच आदि को उठाकर कूड़ेदान में डाला। स्वयंसेवियों ने बस की प्रतीक्षा कर रहे सभी यात्रियों से प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने एवं कचरे को इधर उधर ना फेंक कर उचित स्थान पर रखने के लिए निवेदन भी किया गया। यात्रियों को समझाते हुए स्वयंसेविका समीक्षा यादव ने कहा कि प्लास्टिक कचरा से संचारी रोग का खतरा बढ़ रहा है। दिव्या राजपूत ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग स्वयं के साथ दूसरे के स्वास्थ्य को खतरे में डालता है।अंशुल कुमार ने कहा कि प्लास्टिक का प्रदूषण भूमि की उर्वरा शक्ति को कम कर रहा है।प्लास्टिक से त्रस्त भूमि से देश में खाद्यान्न संकट पैदा होने की प्रबल संभावना है। डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने अभियान में सहयोग करने वाले यात्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया।