बदायूं क्लब में सुरसंगम में संगीत प्रेमी हुए संगीतमय
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सी. ओ. ने गायकी से समां बांधा
मुनिरमन और स्थानीय प्रतिभाओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी
बदायूं। बदायूँ क्लब बदायूँ द्वारा आयोजित बदायूँ के प्रतिभाशाली कलाकारों एवं प्रख्यात गायक मुनिरमन द्वारा संगीत की सुरमयी शाम में देर संगीत प्रेमियों ने खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपारंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ.पी.सिंह एवं उनकी पत्नी, उसहैत चैयरमैन सैनरा वैश्य ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ही जनपद के कलाकारों को नई ऊर्जा और पहचान मिलती है। कोविड के कारण मानसिक अवसाद से बाहर निकलने के लिए संगीत उत्तम माध्यम है संगीत मन की आत्मा है और बहुत मेहनत से आता है इसलिए सभी कलाकार और क्लब के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से ही समाज की छुपी हुई प्रतिभायें जनमानस के सामने आती हैं, तथा आयोजन के माध्यम से ही पुष्पित पल्लवित होती हैं, इसलिए आयोजन बधाई के के पात्र है।
ये क्लब बदायूं की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को आगे बढाने का श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। उन्होंने आयोजन में दो गीत यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी एवं हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम भी सुनाये, जिन्हें सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने भी अपने गायन से सुंदर प्रस्तुति दी । इससे पूर्व सिंगर मुनिरमन ने बदायूं से अपने प्यार को बताते सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने अनेक नये पुराने गाने गाकर समां बांध दिया। आयोजन में म्युजिकल खन्ना ग्रुप के म्यूजिक के साथ विशाल शर्मा, विक्रम सिंह, अपूर्वा, खुशी दयाल, कृपा दयाल, मोहित, सपना शर्मा, शलभ संतोषी, श्रीकांत मिश्रा, विवेक जौहरी, पूर्णिमा वशिष्ठ, मंजीत खन्ना सहित क्लब के सचिव डा अक्षत अशेष नें एक से बड़ कर प्रस्तुति दिन।
सभी कलाकारों को अंत में सम्मानित किया गया, इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ राम बहादुर व्यथित, ज्ञानानंद पांडेय, उसैहत के पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता गोल्डी, फिल्म निर्देशक सौरभ त्यागी, एस ओ सिविल लाइंस आर के तिवारी, शरद रस्तोगी, प्रदीप शर्मा, उपेन्द्र गुप्ता, डा तन्मय रस्तोगी, डा शरद गुप्ता, भा ज पा नछत्री रजनी मिश्रा, पदाधिकारी दीपक सक्सेना, संजय रस्तोगी, मनीष सिंघल, कुलदीप रस्तोगी, अनूप रस्तोगी, नरेश चंद्र शंखधार, मयूर गुप्ता, सुमित गुप्ता, आशीष सिंघल, किशन वैश्य, सुमित मिश्रा, क्षितिज शंखधार, डॉ सौरभ शंखधार, पंकज शर्मा, इक़बाल असलम, आमिर सुल्तानी, रुपेन्दर शाक्य, इजहार अहमद, प्रशांत दीक्षित, अनुज सक्सेना, आसिम, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब के सचिव डॉ अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया।संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।