युवा स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण के देशप्रेम और निष्ठा से प्रेरणा लें
इतिहासकार रंजीत पाँचाले को पंचम ‘शांति शरण विद्यार्थी’ सम्मान
बरेली। स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी स्मारक ट्रस्ट और मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी भवन में नगर के स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी का जन्मशताब्दी समारोह मनाया गया। जिसमें वक्ताओं ने युवाओं का आवाहन किया कि वह विद्यार्थी जी के देशप्रेम और निष्ठा से प्रेरणा लें। पंचम शांति शरण विद्यार्थी सम्मान इतिहासकार रणजीत पाँचाले को दिया गया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद प्रो. एन. एल. शर्मा ने की।मुख्य अतिथि उ.प्र. सरकार के राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह तथा विशिष्ट आतिथ्य मेयर डॉ. उमेश गौतम, नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने ग्रहण किया।
समाजसेवी एवं रंगकर्मी जे सी पालीवाल ने उनके साथ रेलवे में लंबे समय कार्य करने के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वह सच्चे देशभक्त थे जिनमें ईमानदारी कूट कूट कर भरी हुई थी । रेलवे के उनके 39 वर्षों के कार्यकाल में कई बार ऐसे मौक़े आये जब उन्होंने अपनी ईमानदारी तथा दृढ़ निश्चयता से बड़े बड़े अधिकारियों को भी उनकी बात मानने के लिए मजबूर कर दिया । मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल गंगवार ने कहा कि आज हम स्वतंत्र भारत में साँस ले रहा है तो यह उन अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत ले रहें हैं जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर देश को आज़ाद कराया । कार्यक्रम में वक्ताओं ने माँग रखी कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शान्ति शरण विद्यार्थी के निवास स्थान प्रेमनगर धर्मकाँटा चौराहे का नाम उनके नाम पर किया जाये तथा वहाँ पर उनकी मूर्ति स्थापित की जाये। कार्यक्रम का सफल संचालन सी. ए. राजेन विद्यार्थी ने किया। सभी अतिथियों का औपचाारिक स्वागत क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में राकेश विद्यार्थी ने बताया। सरस्वती वंदना रीता सक्सेना, वन्दे मातरम शकुन सक्सेना, शालिनी विद्यार्थी ने की। क्लब का आवाहन गीत मुकेश सक्सेना तथा संस्था के बारे में जानकारी महासचिव अभय सिंह भटनागर ने दी। सभी का आभार वरिष्ठ सदस्य सी. ए. अखिल रस्तोगी ने व्यक्त किया। मौजूद लोगों में राजेश चंद्र विद्यार्थी, नरेश मलिक, इन्द्र देव त्रिवेदी, मितुल विद्यार्थी, प्रशान्त विद्यार्थी, सत्येंद्र सक्सेना, अनिल सक्सेना, सीए सुधीर मेहरोत्रा, सीए राकेश अग्रवाल, सीए अखिल रस्तोगी, सीए सुमित अग्रवाल, उन्मुक्त संभव, पूर्णिमा अनिल, शैलजा विद्यार्थी, रश्मि विद्यार्थी, प्रीती सक्सेना, राजेश्वरी अत्रि, शशि बाला वर्मा, प्रदीप मधवार आदि उपस्थित रहे।