बर्ड फ्लू : पीलीभीत में 24 मुर्गियों की मौत, मुर्गियों को खाने वाले तीन कुत्ते भी मरे
पीलीभीत पूरनपुर। बर्ड फ्लू को लेकर पूरे यूपी में खलबली मची है। पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के शेरपुर में एक पोल्ट्री फार्म हाउस पर दो दर्जन मुर्गियां मरी हुई पाईं गईं। संदिग्ध अवस्था में मिली इन मुर्गियों के बारे में जानकारी आम होते ही क्षेत्र में लोग सकपका गए हैं। बर्ड फ्लू की चर्चाओं के बीच एहतियातन पशुपालन विभाग को जानकारी दी गई है। यही आसपास में तीन कुत्ते भी मृत पाए गए हैं। चर्चा है कि इन्हीं मुर्गियों को इन कुत्तों ने खाया है।
देश के कई राज्यों में बर्ड फ़्लू की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में पीलीभीत में टाइगर रिजर्व समेत बर्ड सफारी में भी अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को शेरपुर कला में एक स्थान पर दो दर्जन मुर्गा मुर्गियां संदिग्ध अवस्था में मृत मिलीं हैं। इसकी जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो खलबली सी फैल गई। पशुपालन विभाग को जानकारी दी गई। इसके बाद पास में ही तीन कुत्ते भी मृत पाए गए हैं। ऐसे में बर्ड फ्लू को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। डिप्टी सीवीओ डा. राजीव मिश्रा ने बताया कि अभी ऐसी कोई जानकारी तो हमारे पास नहीं है। मैं एक गोशाला के निरीक्षण में आया हूं। जल्द पहुंच रहा हूं। इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
अमेठी में संदिग्ध हालात में मृत मिले छह कौए
यूपी के अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में आधा दर्जन कौओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद इलाके में बर्ड फ्लू का अंदेशा गहरा गया है। अमेठी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एम. पी. सिंह ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मजरा सरैयाकनू के कैटी गांव में अलग-अलग स्थानों पर करीब आधा दर्जन कौए संदिग्ध हालात में मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि डाक्टरों को गांव के लिए रवाना कर दिया गया है और वन विभाग की टीम को भी मौके पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मरे कौओं के नमूने जांच के लिये भेजकर कार्यवाही की जा रही है। कैटी गांव के निवासी शिव बहादुर शुक्ला की मानें तो आधा दर्जन से अधिक कौए अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध हालात में मरे पाए गए। लोगों को अंदेशा है कि गांव में बर्ड फ्लू का खतरा पैदा हो गया है। हालांकि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जब तक जांच रिपोर्ट न आ जाए तब तक बर्ड फ्लू की मौजूदगी के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।




















































































