बिल्सी।नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र- छात्राओं ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। साथ ही गांधी व शास्त्री के जीवन आदर्शों एवं सिद्धांतों को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन नरेंद्र बाबू वार्ष्णेय द्वारा महात्मा गांधी व शास्त्री की प्रतिमा सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद स्कूल के छात्र -छात्राओं ने बापू व शास्त्री की स्मृति पर आधारित अनेक प्रस्तुतियां देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मानवी, शिखर, रिदम ने प्रथम , एकाक्ष, सूर्यांशी, इशिका,अस्वीका,आशी सौम्या ने द्वितीय एवं कार्तिकेय , अरनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी बच्चों को गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बापू ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी दिलाई। उन्होंने ही लोगों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाते हुए अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाई। कार्यक्रम में अदीबा जिया,शालिनी वार्ष्णेय,राखी गुप्ता और मीरा यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।