गाँधी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर राजकीय महाविद्यालय में क्लीन इंडिया का नगर विकास राज्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
बदायूं।भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गांधी जयंती से लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती तक चलाए जाने वाले क्लीन इंडिया अभियान का गाँधी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर बदायूं जनपद में शुभारंभ नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर किया।


नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए क्लीन इण्डिया अभियान का पलागिंग रन कल गांधी जयंती पर किया जाएगा जो राजकीय महाविद्यालय से प्रारंभ हो कर सम्पूर्ण आवास विकास में चलाया जाएगा। मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के चित्र एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बैज लगा कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी ने किया तथा संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर क्लीन इंडिया के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।


मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता ने युवा मंडल के कार्यकर्ताओं एनएसएस स्वयंसेवियों का आह्वान करते हुए कहा कि गांधीजी का सपना भारत की युवा साकार करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित हुआ है और यह प्रतिष्ठा सर्वदा अक्षुण्ण बनी रहे इसके लिए प्रत्येक जन को अपने कर्तव्यों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक अभियान नहीं अपितु एक संस्कार है जिसे अपनाकर हम स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं तथा औषधि और इलाज के लिए प्रतिवर्ष देश का अरबो खरबों रुपए का बचत कर सकते हैं। नगर विकास राज्य मन्त्री ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाला भारत का महत्वपूर्ण संगठन है जो समस्त युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। नेहरू युवा केंद्र ने मुख्य अतिथि सहित सभी मंचासीन अतिथियों, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सुयोग्य कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर देवेंद्र गंगवार,रविंद्र सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर,डॉ पवन शर्मा,डॉ संजय कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव,डॉ प्रेमचंद, डॉ सचिन राघव, डॉ मिथिलेश, डॉ दिलीप वर्मा,डॉ सरिता यादव,डॉ ज्योति विश्नोई, अभिलाषा यादव, एकता सक्सेना, देवांश,प्रशांत,अमन सक्सेना,अंशुल, रितिक चौहान,अरुण सिसोदिया, रितिका, नरगिस, सावित्री गुप्ता,अवनिशा मिश्रा, राखी, मेहरून्निसा,मोहित,कनिष्का दीक्षित, दाताराम,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।





















































































