बदायूं।दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत मिशन रोजगार 30 अक्टूबर चल रहा है, जिसके क्रम में डूडा द्वारा नगर पालिका परिषद बदायूँ, सहसवान एवं उझानी में शिविर लगाकर शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार से माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एकल ऋण, समूह ऋण आदि विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाये गये, जिन्हें अनुमोदित कराकर शीघ्र ही बैंको को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। योजनान्तर्गत एकल ऋण में अधिकतम 2 लाख एवं समूह ऋण में अधिकतम 10 लाख तक का अनुदान आधारित ऋण प्रदान किया जाता है। 30 अक्टूबर 2021 तक आवेदकों द्वारा आवश्यक अभिलेख (अधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, शपथपत्र आदि) के साथ किसी भी कार्यदिवस में सम्बन्धित नगर निकाय/डूडा कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। शिविर में देवेश कुमार सिंह, पी0ओ0 डूडा, विल्सन शहर मिशन प्रबन्धक, विनय राठौर सामुदायिक आयोजक डूडा उपस्थित रहे।