लखनऊ। राजधानी के बीकेटी स्थित एक हॉस्टल के कैंटीन कर्मचारी का शव पास ही बने दूसरे हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कर्मचारी को दूसरे हाथ कुछ लड़के रात को बुलाकर ले गए थे। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने पति को जहर खिलाया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, मामले की पड़ताल कर रही है।मामला बीकेटी थानाक्षेत्र के भैंसामऊ का है। यहां स्थित बीएनटी हॉस्टल में बिसवां जिला सीतापुर निवासी अखिलेश कुमार कैंटीन में काम करता था। रात को इस हॉस्टल से कुछ दूरी पर स्थित आरके हॉस्टल के कुछ लड़के उसे बुलाकर ले गए थे। बताया जा रहा है कि वहां पर रात को पार्टी की गई और सुबह उस कर्मचारी का शव हॉस्टल के कमरे में औंधे मुंह पड़ा मिला। उस हॉस्टल के किसी लड़के से घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी नीलम द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतक की पत्नी का आरोप है कि रात को जो लोग उसके पति को बुलाकर ले गए थे, उन्होंने ही जहरीला पदार्थ खिलाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर किन कारणों से मौत हुई है, स्थिति साफ हो पाएगी। आरके हॉस्टल के तीन लड़कों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।