मुजरिया।.ब्लॉक सहसवान के ग्राम कोल्हाई में एनआरएलएम के तहत संचालित समूह में मशरूम की खेती करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला के रूप में 3 गांव के समूह की महिलाओं के साथ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कराने का दायित्व ब्रुक इण्डिया के बैनर के नीचे गरीब मजलूम पशुपालकों को स्वरोजगार दिलाने वाली विकास अश्व कल्याण समिति कोल्हाई के अध्यक्ष डॉ एनपीएस सैलानी के नेतृत्व में ओमी मल्टी मार्केट कंपनी के गुड्डू कुमार ट्रेनर मायादेवी राजपूत ,नाज अंसारी ने कराया तथा एक बैग मैं भूसा को उबालकर के उसमें मशरूम का बीज मिलाकर समस्त महिलाओं को प्रैक्टिकल करके दिखाया प्रेक्टिकल को पूर्ण रूप से सभी महिलाओं ने देखा और लगभग दो दर्जन महिलाओं ने मशरूम की खेती करने का लक्ष्य बनाया गौरतलब है कि महिला मशरूम की खेती तो करेंगे लेकिन मार्केटिंग के लिए महिलाओं को कहीं बाजार में जाना नहीं पड़ेगा ओमी मल्टी मार्केट कंपनी ही उसको स्वयं खरीदने के लिए लोगों के पास अपने लोगों को भेज करके खरीदेगी महिलाएं घर में रह करके हजारों रुपए 3 माह में कमायेगी प्रशिक्षण में मौजूद महिला ने उक्त कार्यशाला संपन्न होने पर तथा आंखों के सामने प्रैक्टिकल देख कर के अपने अपने यहां मशरूम खेती कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया हैइस अवसर पर अन्य महिला पुरुष मौजूद रहे।