बदायूँ ।प्रान्तिय आव्हान पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद में जिस तरह से पुलिस प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है, उससे स्थिति और गंभीर होगी। यदि भविष्य में कुछ भी हुआ तो उसकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और सांसद संगमलाल गुप्ता की होगी। उन्होंने कहा कि कि पुलिस प्रशासन सांसद संगम लाल के दबाव में एकतरफा कार्रवाई कर रही है। अगर ये फर्जी मुकदमा वापस नही लिया गया तो कांग्रेसजन उग्र आंदोलन कर गिरफ्तारी देने को बाध्य होंगे शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी व सीएलपी लीडर व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के खिलाफ दर्ज मुकदमों को फर्जी करार देते हुए आक्रोश जताया। कोषाध्यक्ष सुशीला कोरी ने कहा कि सांगीपुर में हुए बवाल को लेकर सांसद संगम लाल गुप्ता की तहरीर पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, विधायक मोना एवं उनके समर्थकों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। यही नहीं भाजपा के चार कार्यकर्ताओं की तहरीर पर भी प्रमोद मोना एवं उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस प्रशासन ने अब तक कांग्रेस की तहरीर पर भाजपा सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआइआर क्यों नहीं दर्ज की। जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव फहीम अहमद, रामरतन पटेल, मोरपाल प्रजापति, सुरेश राठौर, धर्मवीर सिंह, बाबू चौधरी ने कहा अगर पुलिस ने न्यायसंगत कार्रवाई नहीं की तो वे अगला कदम उठाएंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर शाक्य, ओमप्रकाश प्रजापति, अकबर अहमद डम्पी, मोहम्मद यशब, आकाश पाठक, नदीमुद्दीन, डॉक्टर नासिर, सत्तार, अज़हर अली, एराज चौधरी, ओमेंद्र शंखधार, मुनेंद्र कनोजिया, शफ़ी अहमद एवम कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे