बिल्सी। नगर के कछला बस स्टैंड के निकट जेपी जैन स्कूल में सिद्धपीठ श्रीबालाजी धाम के तत्वावधान में बीते दिन से शुरु हुई श्रीमदभागवत कथा पुराण के दूसरे दिन आज सोमवार को स्वामी श्री रामचन्द्राचार्य महाराज ने कहा कि संसार में ईश्वर का नाम जपने से मानव के सारे पाप धुल जाते है। इसलिए लोग मंदिर, मजिस्द, गुरुद्वारे आदि स्थानों पर जाकर ईश्वर का नाम जपते है। वह अच्छी तरह जानते है कि ईश्वर ही एक ऐसी शक्ति है,जो नाम मात्र से ही प्रसन्न हो जाती है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को दिन में एक बार ईश्वर का नाम जरुर जपना चाहिए। उन्होने विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से लोगों को कथा का सार समझाया। इस मौके पर बालाजी दरबार के प्रधान महंत मटरुमल शर्मा महाराज, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र गरल, ओजित शर्मा, संजीव शर्मा, राजीव शर्मा, यश शर्मा, राजीव शर्मा, दीपक माहेश्वरी, प्रिन्स राठी, रंजन माहेश्वरी, जितेंद्र वार्ष्णेय, राजेश माहेश्वरी, श्रीकांत मिश्रा, मोहित देवल, देव वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता, प्रवीण वार्ष्णेय, डा.राजा बाबू वार्ष्णेय, अनूप माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, लालू माहेश्वरी, टिंकू, आकाश, चारू सोमानी, आशीष वशिष्ठ, गिरीश गिरि, मुनीश गिरी, सुभाष चन्द्र माहेश्वरी आदि लोगों ने यहां पंहुच कर कथा को सुना।