बदायूं में भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन,जमकर हुई नारेवाजी

बदायूं।आज भारतीय किसान यूनियन ब संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में बदायूं के मालवी आवास गृह में कई किसान संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता भारत बंद आव्हान को लेकर आंदोलन करने के लिए एकत्र हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधन 5 सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के लिए सौंपा गया इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा का नेतृत्व कर रहे मंडलीय नेता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार अहंकारी सरकारें हैं इन सरकारों ने किसानों के साथ दमनकारी नीतियों का प्रयोग करके लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाने को भी आज पूरी तरह पुलिस की नाकेबंदी करके ना काम करने की जो स्थिति पैदा की है बदायूं में रात से ही कुछ वरिष्ठ नेताओं के लिए नजर बंद कर दिया गया था भारतीय किसान यूनियन के मंडली नेता राजेश कुमार सक्सेना के आवास पर आज दर्जनों पदाधिकारी गुपचुप तरीके से एकत्र हुए परंतु प्रशासन को भनक लग गई और पुलिस फोर्स पहुंच गया 12:30 बजे दोपहर मंडली नेता अपने आवास चित्रांश नगर से जुलूस लेकर मालवीय आवास की तरफ बढ़े और जोरदार नारेबाजी करते हुए मालवीय आवास पहुंचे उन्होंने संयुक्त मोर्चा के पैड पर ही सिग्नेचर करके जिसमें असली किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष केपी राठौर ने भी हस्ताक्षर किए इस अवसर पर केपी राठौर ने संबोधन करते हुए कहा कृषि के तीन काले कानून सरकार वापस ले इन तीन कानून से देश का किसान खत्म हो जाएगा देश के किसानों के खात्मे के लिए जो काले कानून बनाए गए हैं उन्हें हर हाल में वापस करवाया जाएगा सरकार की हिटलर शाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार जनता की चुनी हुई सरकार है इस सरकार के लिए समय रहते यह कानून वापस ले लेने चाहिए इस अवसर पर जिले भर के भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी एकत्र हुए इसमें प्रमुख रूप से ठाकुर अजय पाल सिंह पंडित राम कुमार शर्मा शिव पत्थर सिंह कल्याण राठौर भूपेंद्र सिंह पप्पू शेफी आरिफ गाजी सत्यवीर यादव रामचंद्र यादव शेर सिंह यादव साबिर हुसैन बृजपाल प्रजापत भंवर पाल सिंह नूरुद्दीन रामपाल सिंह मौर्य नगर अध्यक्ष हारून गौश इधर किसान सभा के लोगों ने भी बृजभान पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर कामरेड सतीश कामरेड शांति स्वरूप पटेल समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुटके कई जगह ज्ञापन सौपे गए इस पर प्रमुखता से जिले के वरिष्ठ नेता जोगिंदर सिंह द्वारा कछला पर सुखपाल सिंह नत्थू लाल नंदराम वर्मा समेत दर्जनों लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता झाझन सिंह के नेतृत्व में उघेती में ज्ञापन सौंपा गया भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन जोरदार रहा आज सुबह से ही मालवीय आवास जिला अधिकारी कार्यालय पूरी कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया था भारी फोर्स देखकर कचहरी में गहमागहमी रही तरह-तरह की चर्चाएं बनी रहे।
