युवक को अवैध शराव के पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल
उझानी।थाना क्षेत्र के गांव में अवैध शराव बेच रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने युवक के पास से अवैध शराव भी बरामद की है।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा है।
शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम हरहरपुर नरसिंगपुर में अवैध शराव की मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसआई उदयवीर सिंह हमराह कांस्टेविल संदीर कुमार ने घेरावन्दी कर एक युवक को पकड़ लिया और थाने ले आए।पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम मोर सिंह पुत्र गंगा सहाय निवासी ग्राम हरहरपुर नरसिंहपुर थाना उझानी बताया।पुलिस ने युवक के कब्जे से 30 पऊआ बब्बर शेर शराव के बारामद किये हैं।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा है।
