उझानी।शनिवार को दिल्ली हाइवे पर फोरलाइन के चौड़ीकरण को लेकर फोरलाइन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।वही फोर लाइन बनाते समय रास्ते में आने वाले मंदिर,मजार व सडक के चौडीकरण में अवरोध बन रहे अतिक्रमण को हटया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम कुड़ा नरसिंहपुर के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे मकानों पर पहले लाल निशान तो लगाये गए थे परंतु किसी तरह का नोटिस चस्पा नही किया गया।ग्रामीणों ने उनके मकानों व उनके आगे पीने को लगे निजी नलों को तोडने का भी आरोप लगाया है जिससे ग्रामीणों को लाखों रूपयें का नुकसान हो रहा है वहीं सड़क चौडीकरण का कार्य करते समय पेड और खंम्भे सडक के बीच में खड़े हुए है जिन से आए दिन सडक दुर्घटनाए हो रही है।
जबकि बनविभाग व बिजली विभाग के आलाधिकारियों से इस सवंध में कोई पूछने वाला नही है। ग्रामीणों ने कहा कि नक्शे के हिसाव से यदि हमारी जमीन या जगह में उसमें जाती है तो पहले हमें मुआवजा चाहिए तभी कोई काम होने देंगे।साइड इंजीनियर रिकू जैन का कहना है कि सड़क बनाते समय रास्ते में मंदिर,मजार आने पर उनको वहां से हटा दिये जायेगे साथ ही उन्हें पीछे जगह देकर बनवा दिया जायेगा। खंम्भों व पेडों के हटवाने के बारे में बताया कि हमारी कंपनी ने बिजली व बनविभाग को पेड व खंम्भों के हटाये जाने का करोडो रूपयों का मुआवजा विभागो को कर दिया है। बिजली विभाग के एसडीओ मयंक मौर्य से दिल्ली हाइवे पर सडक के बीच में खड़े खंम्भों को उखाडने की बात की तो उन्होने बताया खंम्भों के उखाडने की बात सर्किल आफिस ही बता सकता है। इस मौके पर तीर्थ प्रसाद मौर्य,चन्द्रपाल,हेत सिंह,गोपाल,सुरेंद्र,हरीश चन्द्र,वृजेश कुमार,डाल सिंह,प्रेम सिंह,जवर सिंह,पिंटू,मक्खन लाल,वीरेंद्र पाल शर्मा आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नाजायज जमीन दवाने व मकान तोडने का मुआवजा दिलवायें जाने की मांग की है।