बदमाशों से पुलिस की भिड़ंत, दोनों तरफ से फायरिंग
आगरा। डकैती करने जा रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं यह मुठभेड़ थाना एत्माद्दौला इलाके में हुई है.बदमाश एक पॉश कॉलोनी में डकैती करने जा रहे थे. बदमाशों ने पहले ही एक घर को निशाना बना लिया था. लिहाजा पूरा गैंग वारदात को अंजाम देने जा रहा था. तभी पुलिस को किसी तरह से इस योजना की जानकारी मिल गई. इस गैंग के 5 बदमाश पहले पकड़े गए और उन्हीं से पूछताछ में दो बदमाशों की जानकारी सामने आई. लिहाजा पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी थी. पुलिस जिन बदमाशों की तलाश कर रही थी वो दोनों बदमाश एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे.
पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पिस्टल और तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में बाइक सवार दोनों बदमाशों को गोली लग गई और एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया. घायल दोनों बदमाश और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस गैंग के कब्जे से चार पिस्टल, तीन तमंचे और भारी तादाद में कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इन बदमाशों से अभी भी पूछताछ कर रही है.
