उघैती। घर में टूटा पड़ा बिजली का तार छूने की भूल करने की सजा एक मासूम ने अपनी देकर भुगती। खेल-खेल के दौरान हुए इस हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वाले शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। आसपास इलाके के लोगों समेत रिश्तेदार भी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए उनके यहां पहुंच गए हैं। हादसा शनिवार सुबह उघैती थाना क्षेत्र के खंडवा गांव में हुआ। गांव में रहने वाले रामसेवक खेती किसानी करते हैं। उनका तीन साल का बेटा अमित घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान वहां बिजली का एक तार टूटा पड़ा था। इस तार को खोलते वक्त अमित ने जैसे ही छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया। चीख सुनकर पहुंचे परिजन उसे बमुश्किल करंट से अलग करके अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।