बदायूं । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने पॉच सूत्रीय मांग पत्र एडिशीनल एसएसपी को सौपा कर कचहरी चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया है कि चौकी प्रभारी ने विवेचना के नाम पर र्निदोर्षों को झूठे मुकदमे में फसाने का काम करते है इसी संबंध में उपरोक्त प्रकरण थाना सिविल लाईन्स के मोहल्ला नेकपुर निवासी सेठी सिंह पुत्र पूरन सिंह( एक पक्ष ) और जय सिंह पुत्र पूरन सिंह का है जय सिंह एक तरह से भू-माफिया है जो मकानों और प्लाटों पर कब्जा कर लेता है इसी तरह उसने अपने भाई के प्लाट पर भी कब्जा कर लिया और सेठी सिंह की पत्नी और पुत्र पर चौकी प्रभारी से आर्थिक साठगांठ करके झूठा मुकदमा लगवा दिया जबकि सेठी सिंह का उक्त प्रकरण के संबंध में माननीय न्यायालय में बाद भी विचाराधीन है सेठी सिंह को न्यायालय द्वारा स्टे भी प्राप्त हो चुका है इसके बावजूद भी जयसिंह ने चौकी प्रभारी से आर्थिक समझौता करके सेठी सिंह के प्लाट पर कब्जा कर लिया राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह एवं भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह राठौर ने जनहित में मांग की है कि चौकी प्रभारी कचहरी के क्रियाकलापों की उच्च स्तरीय जांच कराकर तत्काल तबादला किया जाए जिससे गरीबों और निर्दोषों को राहत मिल सके इस मौके पर नरेश पाल सिंह राठौर रूम सिंह कुलदीप कुमार रंजन धर्मेंद्र सिंह सुनीता देवी अरविंद योगेश शर्मा नीरज मिश्रा विनोद मिश्रा ललित कुमार मौजूद रहे ।